कवर्धा : जिला स्तरीय टीम ने धान कोचियों, धान के अवैध परिवहनों पर कार्रवाई करते हुए 17 सौ 20 बोरा धान जब्त किया है. साथ ही 3 वाहन भी जब्त किए गए हैं. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले महली, बचेड़ी और रणवीरपुर धान उपार्जन के जिला नोडल अधिकारी को भी निलंबित किया गया है.
कवर्धा जिले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहनों और स्थानीय कोचियों की ओर से धान के अवैध भंडारण, अवैध धान की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रही.