छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय अवकाश के दिनों में धान तस्करों पर बड़ी कार्रवाई - धान के अवैध परिवहनों पर बड़ी कार्रवाई

जिला स्तरीय 18 दलों की इस टीम ने धान के अवैध परिवहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया है.

धान का अवैध परिवहन जब्त
धान का अवैध परिवहन जब्त

By

Published : Dec 25, 2019, 11:19 PM IST

कवर्धा : जिला स्तरीय टीम ने धान कोचियों, धान के अवैध परिवहनों पर कार्रवाई करते हुए 17 सौ 20 बोरा धान जब्त किया है. साथ ही 3 वाहन भी जब्त किए गए हैं. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले महली, बचेड़ी और रणवीरपुर धान उपार्जन के जिला नोडल अधिकारी को भी निलंबित किया गया है.

कवर्धा जिले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहनों और स्थानीय कोचियों की ओर से धान के अवैध भंडारण, अवैध धान की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रही.

पढ़ें : नगरीय निकाय में कांग्रेस की बंपर जीत से सीएम गदगद, जनता का जताया आभार

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशन पर धान के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला स्तरीय अलग-अलग 18 टीमें बनाई गई है. जिले के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए 1720 बोरा धान (688क्विंटल) की जब्ती की गई है. इन 18 दलों की इस टीम की ओर से आकस्मिक निरीक्षण करते हुए महली, बचेड़ी और रणवीरपुर के धान खरीदी के नोडल अधिकारी को निलंबित करने निर्देश दिए गए हैं.

धान का अवैध परिवहन जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details