कवर्धा: जिलेभर में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार के वार्ड नंबर 7 नया बस्ती जोरा तालाब के पीछे कुछ लोग 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे थे. जानकारी होते ही पंडरिया पुलिस ने घेराबंदी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जुआरियों के पास से पुलिस ने ताश पत्ती, नकदी रकम, मोबाइल फोन और बाइक जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपए है.
असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की कोशिश:एसडीओपी पंडरिया पंकज पटेल ने बताया कि "क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जोरा तालाब के पास से जुआ खेलने की जानकारी हुई. टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के साथ ही नकदी जब्त की है."
थाना प्रभारियों को दिए गए हैं सख्त निर्देश:पंडरिया नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में शराब पीना और जुआ खेलना चरम पर है. कड़ी कार्रवाई न होने से शराबियों और जुआरियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस कप्तान ने कुछ दिन पहले क्राइम मीटिंग लेकर इन पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी थी.
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा पर गरमाई सियासत, भाजपा ने ईडी से की शिकायत, भूपेश सरकार लाएगी नया कानून
थाने से 1 किलोमीटर दूर चल रहा था जुआ:जुआरियों पर कार्रवाईपुलिस थाने से महज 1 किलोमीटर के अंदर में ही की गई है. पुलिस दावा करती है कि आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. अब देखना है की आगे असामाजिक तत्व पर नकेल कसने के लिए पुलिस क्या एक्शन लेती है.
जुआ खेलने के ये आरोपी पकड़ाए:संजय चंद्रवंशी साकिन चारभाठा, रमेश देवांगन साकिन वार्ड नंबर 5, दिनेश कुर्रे साकिन रेहुटा खुर्द, मनीप्रसाद दिवाकर अमलीडीह-मुंगेली, विनोद पात्रे साकिन वार्ड नंबर 8 नया बस्ती, हरिचरण कुर्रे साकिन वार्ड नंबर 7 नया बस्ती पंडरिया, सुरेश जैन साकिन वार्ड नंबर 8 पंडरिया, अनिल शर्मा गांधीचौक पंडरिया, रमेश पात्रे गोपतपुर-मुंगेली और हरिश जैन नया बस्ती पंडरिया के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.