छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'चुस्की' पर छापा: चायपत्ती ब्रांड का कॉपीराइट पड़ गया निजी कंपनी को महंगा, 9 लाख का माल जब्त, दुर्ग और कवर्धा में कार्रवाई - कवर्धा जिला न्यायालय

कवर्धा में चायपत्ती ब्रांड का कॉपीराइट निजी कंपनी को महंगा पड़ गया. कवर्धा जिला न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने कवर्धा और दुर्ग के ठिकानों पर छापेमारी कर 9 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त किया है.

kawardha police
चायपत्ती की दुकान पर छापेमारी

By

Published : Jan 12, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 11:25 PM IST

कवर्धा:कवर्धा में फर्जी तरीके से चायपत्ती के नाम का कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने वाले कंपनी पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कवर्धा और दुर्ग ठिकाने पर छापेमारी कर 9 लाख से अधिक के माल जब्त किया है. कवर्धा जिला न्यायालय के आदेश पुलिस ने यह एक्शन लिया है.

चायपत्ती कंपनी पर छापा

यह भी पढ़ें:कोरबा में गरीबों की जमीन नामांतरण के लिए पटवारी ने तय कर रखा है रेट, तूल पकड़ा मामला

व्यापारी यशवंत जैन ने कवर्धा न्यायालय में दर्ज किया था केस

दरअसल, रायपुर अमलीडीह निवासी व्यापारी यशवंत जैन ने कवर्धा न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था. दुर्ग के रहने वाले हेमंत उर्फ हरीश गोयल पिता बसंत गोयल द्वारा उसकी चायपत्ती ब्रांड का मिलताजुलता नाम का इस्तेमाल करके चायपत्ती बेच रहा है, ऐसा करके उसके ब्रांड के कॉपीराइट वैल्यू का उल्लंघन किया है. इस वजह से उसका काफी बड़ा नुकसान हुआ है.

कवर्धा जिला न्यायालय के निर्देश पर पुलिस का एक्शन

कवर्धा जिला न्यायालय के निर्देश पर कवर्धा पुलिस और दुर्ग पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. दुर्ग स्थित फैक्ट्री में छापेमार कारवाई करते हुए चायपत्ती पैकिंग समाग्री और मशीन को जब्त किया है. कवर्धा के रायपुर मार्ग स्थित सिद्धि और रिद्धि नाम से शीतल एजेंसी में छापेमारी की गई.

यह भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप और प्रभाव कब तक रहेगा प्रभावी? आइए जानते हैं......

फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द

एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि शिकायत के आधार पर कवर्धा पुलिस ने रायपुर रोड स्थित शीतल एजेंसी और दुर्ग के एक चायपत्ती फैक्ट्री में छापेमार कारवाई की है. आरोपी हरीश गोयल द्वारा चुस्की चायपत्ती के नाम से फर्जी तरिके से कॉपीराइट ट्रेडमार्क बनाया था. जिस पर कॉपीराइट उल्लंघन के तहत आरोपी पर अपराध धर्ज कर 9 लाख 16 हजार रुपये के सामग्री जब्त किया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2022, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details