छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पैसों के लिए चाचा ने भतीजे को किडनैप किया, पुलिस ने 2 घंटे में धर दबोचा - cg news

अपने ही भतीजो को किडनैप करवे वाले चाचा को पुलिस ने 2 घंटे के भीतर धर दबोचा. आरोपी ने अपने भाई के बच्चे को छोड़ने के एवज में 3 लाख रुपए की मांग की थी.

पैसों के लिए चाचा ने भतीजे को किडनैप किया

By

Published : Mar 15, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 8:39 PM IST

कवर्धा: चाचा ने पैसों के लिए अपने ही भतीजे का अपहरण कर लिया. कुंडा थाने क्षेत्र के खैरझिटी गांव में चाचा ने अपने 6 साल के भतीजे को किडनैप कर लिया. आरोपी ने अपने भाई के बच्चे को छोड़ने के एवज में 3 लाख रुपए मांगे, जिसके बाद पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

6 साल का लड़का अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश उसे अपने साथ बहलाकर ले गया. जब काफी देर तक बच्चा परिजनों को नहीं मिला तो खोजबीन की गई. इसी बीच अज्ञात नंबर से बच्चे के पिता को फोन आया और आरोपी ईश्वर साहू ने 3 लाख की फिरौती मांगी. आरोपी ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

वीडियो

2 घंटे के अंदर हत्थे चढ़ा आरोपी
फोन से डरे पिता ने कुंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने 2 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो बच्चे का चाचा है और पैसों के लिए अपहरण किया था. पुलिस ने बच्चा परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details