छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार

कवर्धा के कुंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन चालक को पकड़ मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

व्यक्ति की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 12:00 PM IST

कवर्धा:कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है, 55 वर्षीय बलेश्वर शर्मा अपने गांव मोहगांव से बाइक पर किसी काम से कुंडा जा रहा था. इसी दौरान कुंडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में बलेश्वर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई.

तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को ठोका

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप वाहन को रोक कर पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा, आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई है.

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 304(अ) के तहत केस दर्ज लिया है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details