कवर्धा:जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र मे लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत के बाद पुलिस सक्ते में आ गई. नदी में अवैध खनन करते रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी नेहा पवार ने बताया की लंबे समय से ग्राम खैरडोंगरी के पास नदी में रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा था.
रेत परिवहन करते हुए चारों ट्रैक्टरों को रोककर रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज दिखाने कहा गया, लेकिन किसी भी तरह के कागजात नहीं दिखाने पर अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर कार्रवाई की गई. ट्रैक्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भेजा गया है.
क्षेत्र में बढ़ता क्राइम का ग्राफ
जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत बीते दिनों लगातार जुआ, सट्टा, रेत खनन और चोरी के कई मामले समाने आ रहे हैं. इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कवर्धा एसपी केएल धुर्व ने जिले मे प्रशिक्षण के लिए आऐ प्रशिक्षु डीएसपी नेहा पवार को पंडरिया थाना का जिम्मा सौंप दिया है. क्षेत्र में लगातार गैरकानूनी कामों पर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- रायगढ़: रेत माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध रेत जब्त
छत्तीसगढ़ में रेत माफिया सक्रिय हैं. पुलिस लगातार इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर कर रही है. रायगढ़ में भी अवैध रेत परिवहन का काम धड़ल्ले से फल-फूल रहा था. प्रदेश सरकार ने इन रेत माफियाओं को रोकने के लिए इन पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद से ही पूरे जिले में लगातार रेत खदानों में पुलिस दबिश दे रही है.20 जून शनिवार देर शाम से रविवार देर रात तक कोतवाली, कोतरारोड़, छाल, सारंगढ़, सरिया क्षेत्र में अवैध डंप रेत, खनन और परिवहन में लिप्त वाहनों को पकड़ा गया था. रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़िया पाईंट ड्यूटी पर लगी हुई है. इसके साथ ही सूचना मिलने पर पुलिस अन्य इलाकों में भी कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अवैध रेत परिवहन करने वाले 6 ट्रैक्टर जब्त, कार्रवाई से मचा हड़कंप
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अवैध तरीके से रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों पर 21 जून रविवार को कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस दौरान 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए मामला खनिज विभाग को सौंप दिया गया है. वहीं प्रशासन की कार्रवाई के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.