छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 23 युवक, 3 युवतियों का पैरामिलिट्री फोर्स में सलेक्शन - कवर्धा न्यूज

पैरामिलिट्री फोर्स में कवर्धा जिले के 26 युवाओं का चयन हुआ है. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ट्रेनिंग और कोचिंग की मदद से युवक-युवतियों को सफलता मिली.

23 young men 3 girls Selection in paramilitary force IN Kawardha
23 युवक 3 युवतियों का पैरामिलिट्री फोर्स में सलेक्शन

By

Published : Jan 25, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 2:30 PM IST

कवर्धा:जिले के 23 युवा और 3 युवतियों का पैरामिलिट्री फोर्स में सलेक्शन हुआ है. रोजाना 6 घंटे की कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग और 4 घंटे कोचिंग की तैयारी के बाद उन्हें ये सफलता मिली है. चयनित हुए कुछ युवा नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आते हैं.

कवर्धा जिले के 26 युवाओं का चयन

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत संचालित फोर्स एकेडमी कबीरधाम (मिशन500) अंतर्गत इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया और आउटडोर स्टेडियम में फिजिकल ट्रेनिंग और लिखित परिक्षा के लिए पुलिस लाइन मे मुफ्त कोचिंग दी गई. शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास कर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली की ओर से आयोजित विभिन्न अर्धसैनिक बलों में चयन हुआ. युवाओं के पैरामिलिट्री में चयन होने पर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने युवक-युवतियों को बधाई दी है.

हर रोज 10 घंटा करते थे ट्रेनिंग

चयनित युवक युवती हर रोज आउटडोर स्टेडियम में सुबह 6 घंटे कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग करते थे, शाम को 4 घंटा पुलिस लाइन में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत संचालित निशुल्क कोचिंग में परीक्षा को लेकर तैयारी करते थे. दो तीन सालों की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता मिली है.

एसपी लाल उमेद सिंह ने की थी कोचिंग की शुरुआत

साल 2017-18 में तत्कालीन एसपी लाल उमेद सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए कम्युनिटी पुलिस के तहत पुलिस लाइन में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की थी. जिससे युवाओं को लाभ मिला.

पैरामिलिट्री फोर्स में जिले के 26 युवाओं का चयन

पुलिस विभाग के सहयोग से हो पाया मुमकिन

पुलिस विभाग कबीरधाम की तरफ से आउडोर स्टेडियम में युवाओं के ट्रेनिंग के लिए नियुक्त आरक्षक वशीम रजा कुरैशी, दशरथ साहू, महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता ने मिलकर हर रोज युवा-युवतियों को कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग और कोचिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवाई.

इन युवाओं का हुआ चयन

ज्योति अहिरवार, रजनी नेताम, प्रीति साहू, मोहर सिंह, हर्षित मानिकपुरी, धन सिंह, जितेंद्र कुमार धुर्वे, संस्कार सिन्हा, भगवान दास, अमित कुमार मिश्रा, पंकज यादव, वीरेंद्र सिन्हा, योगेश्वर प्रसाद, मंगेश पटेल, प्रकाश पटेल, जनार्दन जायसवाल, रितिक यादव, गजानंद पटेल, भागवत राजपूत, धर्मराज साहू, संजू दास, महेश कुमार निर्मलकर, टीका राम साहू, सचिन वर्मा, पोषण साहू और दिनेश कुमार यादव चयनित हुए हैं.

Last Updated : Jan 25, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details