कवर्धा: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में एक 18 साल के युवक की मौत हो गई. सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना मिली की सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक और युवक मृत हालत में पड़ा हुआ है. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. दुर्घटना कैसे हुई इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है.पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक हादसे का शिकार कैसे हुआ.
पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ
मृत युवक की पहचान प्रशांत चंद्रवंशी, राम्हेपुर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि युवक रात में घर से रबेली जाने के लिए निकला था. लेकिन रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया.