छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छीरपानी जलाशय में 100 क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत, व्यापारियों ने की मुआवजे की मांग - कवर्धा में मछलियों की मौत

कवर्धा में मछली व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश के कारण 100 क्विंटल मछलियों की मौत हो गई. करीब लाखों का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ा.

100 quintal fishes died in Kawardha
मछलियों की मौत

By

Published : Dec 1, 2020, 8:53 PM IST

कवर्धा : जलाशय में करीब 100 क्विंटल मछलियों की मौत हो गई है. घटना बोड़ला ब्लॉक के छीरपानी जलाशय की है. बेमौसम बारिश की वजह से मछलियों की मौत हुई है. जानकरों का अनुमान है कि ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक साथ इतनी मछलियों की मौत हो गई. इस घटना से मछली ठेकेदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.

मछलियों की मौत

कवर्धा के बोडला विकासखंड अंतर्गत छीरपानी जलाशय में दो दिन पहले हुई बेमौसम बारिश के कारण लगभग 90 क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत हो गई. मछली पालक ठेकेदार हिफजुल खान के मुताबिक बैमौसम बारिश और बदली के बाद जब आसमान साफ़ हुआ और धूप की किरणें जलाशय में पड़ी तो बांध मे चारों ओर मरी हुई मछलियां पानी में तैरने लगी. हजारों मछलियों को मरता देख तत्काल मत्स्य विभाग को मामले की जानकारी दी गई. फिशरीज कॉलेज के प्रोफेसर की टीम मौके पर पहुंची और जांच की.

पढ़ें : धान तिहार: धमतरी में धान खरीदी शुरू, इतने किसानों को जारी हुआ टोकन

मछलियों के लिए गए सैंपल

जानकारों की माने तो बेमौसम बारिश और बदली के कारण मछलियां लंबे वक्त तक बहार नहीं आ सकी. इस कारण उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो गई. इसलिए मछलियों की मौत हुई हो गई. फिलहाल जांच टीम ने मछलियों के सैंपल लिए हैं. जांच के बाद ही मछलियों की मौत का सही कारण का पता चल पाऐगा. मरी हुई मछलियों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है.

मछलियों की मौत

व्यापारियों ने की मुआवजे की मांग

वहीं मछली ठेकेदार का कहना है कि, लॉकडाउन में मार्केट बंद होने से बिजनेस चौपट था. फिर चार महीने पहले जिले में अधिक बरीश होने से जलाशय का पानी ओवरफ्लो होने के कारण भी बीस क्विंटल से अधिक मछलियां बह गई थी. अब इस तरह से मछलियों के मरने से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details