जशपुर:राजपरिवार (Royal Family) के सदस्य एवं पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Yudhveer Singh Judeo) का बुधवार को बाकी नदी स्थित मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास विजय विहार पैलेस (Vijay Vihar Palace) से निकलकर भागलपुर महाराजा चौक बस स्टैंड होते मुक्तिधाम (Muktidham) पहुंची. जहां उनकी चिता को मुखाग्नि उनके भतीजे शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (Nephew Shaurya Pratap Singh Judev) ने दिया. अपने चहेता नेता को अंतिम विदाई देने के लिए बारिश के बीच भी लोग सैकड़ों की संख्या में सड़क पर निकल आए. सड़क के दोनों और जशपुर की आवाम अपने नेताओं को अंतिम विदाई दे रही थी. शहर की सड़कें पूरी तरह भरी हुई थी. कोई आंसू बहा रहा था तो कोई पुष्प अर्पित कर रहा था.
विजय विहार पैलेस से निकली अंतिम यात्रा
विजय विहार पैलेस से अंतिम यात्रा निकलकर मुक्तिधाम पहुंची. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कांग्रेस एवं बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगा रहा. युद्धवीर की अंतिम यात्रा दोपहर करीब 3:00 बजे कॉलेज रोड स्थित मुक्तिधाम पहुंची. जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें तिरंगे में लपेटकर सलामी दी गई. इस अवसर पर जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
युद्धवीर का जाना बड़ी क्षति
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि उनकी राजनीतिक पकड़, अपनी पहचान और एक जन नेता के रूप में उन्हें जाना जाता था. उनका जाना जशपुर सहित पूरे प्रदेश एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.