छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में योगेंद्र यादव की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - खून के धब्बे भी मिले

पुलिस को सड़क किराने खून से सनी हुई लाश मिली है. परिजनों की ओर से आशंका जताई जा रही है कि यह सड़क हादसा नही हत्या है.

Road Accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 7, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 9:26 PM IST

जशपुर: सड़क किनारे युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों के मुताबिक हत्या की घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो.

उधारी के कारण होता था विवाद

दरअसल, मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र तमता का है. जहां 24 वर्षीय युवक योगेंद्र यादव की खून से सनी लाश सड़क किनारे मिली है, मामले में मृतक के परिजनों ने पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की आशंका जताई है. मृतक के परिजनों के अनुसार योगेंद्र यादव ने बथानपारा के कृष्णा यादव से 2 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसे वापस करने में देरी होने पर दोनों के बीच बीती रात विवाद हुआ था. इस बीच दोनों में मारपीट भी हुई थी.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों के अनुसार योगेंद्र की हत्या कर कृष्णा यादव हत्या कर सड़क दुर्घटना का रुप देने के लिए योगेंद्र की लाश को सड़क किनारे मोटरसाइकिल समेत फेंक दिया है, परिजनों ने बताया कि कृष्णा यादव के घर और के रास्ते मे कई जगह खून के धब्बे भी मिले हैं वहीं मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है, साथ ही परिजनों की आशंका के आधार पर भी जांच कर रही हैं.

Last Updated : Jan 8, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details