जशपुर : लॉकडाउन के कारण झारखंड के कई मजदूर छत्तीसगढ़ में फंस गए थे. पिछले डेढ़ महीने से जशपुर के राहत शिविरों में रह रहे झारखंड के करीब 200 से अधिक प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को बसों के माध्यम से उनके गृह राज्य झारखण्ड के लिए भेज दिया गया है.
जशपुर से झारखंड के लिए मजदूर रवाना, 5 बसें भेजी गईं - Jharkhand Workers chhattisgarh
जशपुर में फंसे झारखंड के मजदूरों को उनके राज्य के लिए रवाना किया गया. उन्हें बसों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि मजदूरों और अन्य लोगों को उनके राज्य के लिए रवाना करने से पहले मास्क, साबुन, सैनिटाइजर और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी किए गए सरकारी गाइडलाइन को भी बताया गया. जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और अन्य स्वयंसेवी संस्थानों ने यात्रियों के लिए खानपान की भी व्यवस्था की.
जांच के बाद भेज दिया जाएगा
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि जो श्रमिक अपने राज्य जाना चाहते हैं, ऐसे श्रमिकों को भेजने की व्यवस्था की गई है. झारखंड से करीब 200 से अधिक मजदूरों को 5 बसों से झारखंड भेजा जा रहा है. इसके लिए झारखंड के गुमला और रांची जिला प्रशासन से सम्पर्क किया गया है. इन श्रमिकों को झारखंड के मांझाटोली भेजा जा रहा है, जहां गुमला जिला प्रशासन की ओर से कैम्प तैयार किया गया है. यहां इनकी जांच के बाद उन्हें आगे भेज दिया जाएगा.