जशपुरःसिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरेगा डूमर टोली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला पास के जंगल में वनोपज संग्रहण करने के लिए गई थी.
जंगल से पत्ता तोड़ने गई थी महिला
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मरेगा डूमर टोली की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मरगा डूमर टोली निवासी मनबति टोप्पो उम्र 35 वर्ष गांव की दूसरी महिलाओं के साथ पास के जंगल में पत्ता तोड़ने और वनोपज संग्रहण के लिए निकली हुई थी. शाम तकरीबन 4 बजे अचानक बारिश शुरू होने से मनबति पानी से बचने के लिए जंगल में एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई.
जशपुरः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत - आकाशीय बिजली
जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला जंगल में वनोपज संग्रहण के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत
आकाशीय बिजली से महिला की मौत
आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी, जिसकी चपेट में आने से मनबती बाई अचेत होकर गिर गई. जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा.