छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी ने शराबी पति की फावड़ा मारकर की हत्या, पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश - जशपुर क्राइम

जशपुर में शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने फावड़ा मारकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पति की फावड़ा मारकर हत्या,
पति की फावड़ा मारकर हत्या,

By

Published : Feb 16, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:31 PM IST

जशपुर: जिले के पत्थलगांव में पत्नी ने अपने शराबी पति की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. दूसरे दिन महिला पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या की सूचना देने थाने पहुंच गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच के दौरान हत्या के आरोप में महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. इस दौरान महिला ने हत्या की बात कबूल ली. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पति की फावड़ा मारकर हत्या

पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरापारा का है, जहां अपने पति के शराब की लत और रोजाना मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी. महिला ने बताया कि उसके पति रोज शराब पीकर घर में उसके साथ मारपीट करते थे, यहां तक कि शराब की लत के कारण उसने अपनी जमीन के साथ-साथ घर का सामान भी बेच दिया था. काफी समझाने के बावजूद भी शराब की लत नहीं छूटी और लड़ाई झगड़े का सिलसिला रोजाना होता था.

'फावड़े से पति के सिर पर वार'

पत्नी ने बताया कि, 'घटना की रात भी उसके पति के साथ उसकी खूब लड़ाई हुई और वह अपनी बेटी के साथ पड़ोस के घर में सोने चली गई थी, लेकिन फिर रात में वह वापस घर पहुंची और फिर उसने घर में रखे फावड़े से पति के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई'.

पत्नी ने गुमराह करने की कोशिश की

इधर इस पूरे मामले की सूचना घटना के दूसरे दिन महिला ने थाने आकर दी, जहां उसने इस घटना से अंजान बनने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की जांच के दौरान सबकुछ सामने आ गया, जब पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details