जशपुर: जिले में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो बगीचा जनपद के बंबा गांव का है, जहां मनीराम यादव भीड़ के गुस्से का शिकार हो गया.
बताया जा रहा है कि मनीराम यादव खुदको कांग्रेस नेता बताकर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देता था. इस तरह उसने कई लोगों से रुपए भी ठग लिए थे, लेकिन ग्रामीणों को नौकरी नहीं मिली.
पढ़ें :जशपुरः सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, हाईवे किया जाम
पुलिस थाने नहीं हुई शिकायत
तीन दिन पहले जब मनीराम गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उससे रुपए वापस मांगे, लेकिन जब उसने आनाकानी की तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मनीराम की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.