छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, हाईवे किया जाम - 20 टन से अधिक भारी वाहनों पर रोक

जशपुर में स्टेट हाइवे की बदहाली से ग्रामीणों को रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है. इस कारण क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने घंटों तक हाईवे पर चक्का जाम किया.

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

By

Published : Nov 13, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 7:06 AM IST

जशपुरःतपकरा, कुनकुरी मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन की वजह से स्टेट हाइवे जर्जर हो चुकी है. जिसके कारण सड़क के किनारे पर बसे हुए गांवों को स्वास्थ्य सहित व्यावसायिक समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने से 24 घंटे गाड़ियों के कारण धूल उड़ रही है. इस कारण कई ग्रामीण समस्या से जूझ रहे हैं.

सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

कुनकुरी से ओड़िसा की ओर जाने वाली स्टेट हाइवे की दुर्दशा को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तपकरा फरसाबहार तिराहे पर चक्का जाम किया.साथ ही क्षेत्र के कुनकुरी विधायक प्रतिनिधि ने तपकरा थाने में सड़क की दुर्दशा को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्रशासन के निवेदन के बाद ग्रामीणों ने घंटों बाद जाम खोला.

ग्रामीणों कर रहे है कई परेशानियों का समाना
सड़क पर भारी वाहनों ओर गुणवत्तापूर्ण मेंटनेंस नहीं होने की वजह से सड़क की हालत जर्जर हो गई है. जर्जर सड़क के कारण से धूल उड़ रही है.जिससे ग्रामीण सास सहित कई बीमारियों के शिकार हो रहे है. धूल उड़ने के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रभावित हो रहे हैं शैक्षणिक, स्वास्थ्य से जुडे कार्य प्रभावित हो गए हैं, इन सब के अलावा सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन बनी रहती है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है.

पढ़ेंः-शर्मनाक: प्रदेश के क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल, शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान

संबंधित अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार
कुनकुरी विधायक के विधायक प्रतिनिधि ने सड़क की दुर्दशा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. और अधिकारियों पर तपकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं मामले में कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा है कि सड़क पर भारी वाहनों की आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details