छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास का कहर : जादू टोना के आरोप में बेटा नहीं जा रहा है स्कूल, पिता भी गया जेल

गांव के दबंगों ने जादू टोना का आरोप लगाकर एक परिवार पर इस कदर कहर ढाया है कि पीड़ित का परिवार बेघर होकर सड़क पर आ गया है. अब पीड़िता कलेक्टर से न्याय की गुहार लगा रही है.

By

Published : Aug 16, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Aug 16, 2019, 6:48 PM IST

पीड़िता का परिवार

जशपुर :आज के आधुनिक युग में जादू टोना जैसी कुरीतियां अपनी जड़ पसार रही है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें गांव के दबंगों ने जादू टोना का आरोप लगाकर एक परिवार पर इस कदर कहर ढाया है कि पीड़िता का परिवार बेघर होकर सड़क पर आ गया है.

जादू टोना के आरोप में बेटा नहीं जा रहा है स्कूल, पिता भी गया जेल

मामला बगीचा थाने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराईकेला के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से आश्रित ग्राम की है. दबंगों ने 20 जून 2019 को गांव की एक महिला पर जादू टोना का आरोप लगाकर जानलेवा हमला किया. हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गई. वहीं पत्नी का बचाव करने आए पति पर भी हमला किया गया, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं उसकी पत्नी ने जंगल की ओर भागकर जान बचाई.

पति को ही भेज दिया जेल
घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत बगीचा पुलिस थाने में दर्ज कराने पहुंची. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. उल्टा दबंगों की झूठी शिकायत पर उसके पति को ही जेल भेज दिया गया है. पति के जेल जाने के बाद दबंगों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर व गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है.

पढ़ें : गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

बेटे को भी स्कूल जाने से रोका
दबंगों का आतंक यही पर खत्म नहीं हुआ. उन लोगों ने पीड़िता के बेटे को निशाना बनाया. उसे भी स्कूल नहीं जाने दे रहे हैं. बेटे ने बताया कि जब भी वह स्कूल जाता है, उसे टोनही का बेटा कहकर दबंग स्कूल जाने से रोकते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दबंग से पूरे गांव वाले डरते हैं. इन दबंगों ने जादू टोने के आरोप लगाकर पीड़िता और उसके परिवार लोगों के साथ मारपीट की. झूठे आरोप लगाकर उसके पति को जेल भेजवा दिया.

कलेक्टर से गुहार
बहरहाल, डरी-सहमी पीड़िता अपने बेटे के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही है. उसने दबंगों की खौफ से निजात दिलाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

इन पर लगे हैं आरोप
मामले में पुरुषोत्तम यादव, कृष्णा यादव, सुखदेव यादव, हेमंत यादव, रामेश्वर यादव, हेमासागर यादव, केश्वर यादव, बिनिता बाई, परमानंद यादव, रविन्द्रो यादव पर आरोप लगे हैं.

Last Updated : Aug 16, 2019, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details