जशपुर :जशपुर में लाखों की (Cheating of Lakhs in Jashpur) ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को जशपुर पुलिस ने (Vicious Female Thug Arrested From Hyderabad) हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला गांव-गांव घूमकर गरीब कमजोर एवं मजदूर महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देने और अनुदान राशि से सिलाई मशीन दिलाने का झांसा महिलाओं को देती थी. इसी क्रम में उसने 10 महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर हस्ताक्षर लेकर बेल स्टॉर बैंक एवं उत्कर्ष बैंक से फाइनेंस कराकर 6 लाख की ठगी कर ली थी. इस ठगी के आरोपी सुमित्रा नायक एवं अविनाश नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस को झांसा देने के लिए हैदराबाद में (Hyderabad Westside Company) वेस्टसाईड नाम की कंपनी में हाउस कीपिंग का कार्य कर रही थी.
जशपुर में 4 अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से लिया था लोन
बताया जाता है कि जशपुर में रहते हुए उसने 4 अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से खुद के नाम पर लोन ले रखी है. ग्रामीणों को प्रभावित करने के लिए अलग-अलग वाहनों से आरोपी महिला गांवों में जाती थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 ओमनी कार, 1 एक्टिवा स्कूटी, 2 इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन और 5 सिलाई मशीन बरामद किया है.