छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब इस जिले में 7 दिन के लिए लगेगा टोटल लॉकडाउन, शराब दुकानें भी रहेंगी बंद - Jashpur corona update

22 सितंबर से 29 सितंबर तक जशपुर जिले में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने निवास में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया है. इस दौरान शराब दुकानों को भी बंद रखा जाएगा.

 7 days lockdown in Jashpur
कलेक्टर ने बैठक में लिया निर्णय

By

Published : Sep 20, 2020, 7:17 PM IST

जशपुर:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर जशपुर कलेक्टर ने आगामी 7 दिन के लिए पूरे जिले को टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. यह लॉकडाउन 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रहेगा. साथ ही पूरे जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. कलेक्टर महादेव कावरे ने रविवार को जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्णय लिया है.

कलेक्टर ने बैठक में लिया निर्णय

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने रविवार को निवास में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों की बैठक लेकर 7 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया है. कलेक्टर कावरे ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए और जशपुर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर जिले में आगामी 22 सितंबर रात्रि 12 बजे से सात दिन के लिए 29 सितंबर रात्रि 12 बजे तक पूरे जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

शराब दुकानें भी रहेगी बंद

कलेक्टर कावरे ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए अत्यावश्यक सेवाएं जैसे दूध, मेडिसिन, पेट्रोल पंप और गैस के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. इसके साथ ही महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों को छोड़कर बाकी सरकारी कार्यालय बंद रहेगी. साथ ही शराब दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में धारा 144 लागू रहेगा और धरना प्रदर्शन भी प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान सभी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में SP बालाजी राव, जिला पंचायत CEO के एस मंडावी, CMHO डॉ. पी सुधार सहित नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर उपस्थित थे.

जिले में 800 से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित

बता दें, जिले में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. बीती देर रात 16 नए संक्रमित मरीजों की जिले में पहचान की गई है, जिसमें जशपुर शहर से 4, बगीचा से 4, फरसाबहार से 1 और लोदाम से 7 मरीज हैं. जिले में अब तक 833 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 610 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 219 मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. जिले की सीमा झारखंड और ओडिसा जैसे राज्यों से लगती है. एक वजह यह भी है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details