जशपुर:जशपुर जिले के तपकारा पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश तस्करी अवैध गांजा की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल (Three smugglers arrested for smuggling ganja in Jashpur ) की है. मामले में पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 1 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बतायी जा रहा है. घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो ओडिशा से गांजे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.
मुखबिर से मिली सूचना: इस विषय में तपकरा थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि ओडिशा छत्तीसगढ़ सीमा पर लगातार गांजा तस्करी पर रोक के लिए पुलिस टीम चेकिंग के साथ पेट्रोलिंग भी करती है. इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का स्कार्पियों वाहन UP 62 BM 8990 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर बेचने के लिए ओडिशा से प्रयागराज उत्तरपदेश ले जा रहे हैं.
ऐसे हुई गिरफ्तारी:पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और ग्राम उपरकछार नामनी चौक पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान ओडिशा के ग्राम बनडेगा की ओर से एक सफेद रंग का स्कॉर्पियों वाहन तेज रफ्तार में आया. जिसे रोकने पर वो वाहन तेज गति से सिंगीबहार की ओर जाने लगा. पुलिस की टीम ने भी उस स्कॉर्पियो का पीछा किया और ग्राम सिंगीबहार ओर बधियाकानी जंगल में आरोपी महेश कुमार यादव, प्रताप सिंह, नरेन्द्र शर्मा को घेराबंदी कर धर दबोचा, वाहन की जांच करने के दौरान आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन से 105 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 10 लाख 50 हजार से अधिक है.
यह भी पढ़ें:Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने लूट, चोरी, गांजा तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया
तीनों आरोपी गिरफ्तार:मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश कुमार यादव, विजेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया गया है, जिसकी कीमत 8 लाख बताई जा रही है.