छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध धान पर रोक के लिए तीसरी आंख का सहारा - तीसरी आंख का सहारा

जशपुर में संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि धान के अवैध परिवहन को रोका जा सके.

Third eye support to stop illegal paddy
अवैध धान पर रोक के लिए तीसरी आंख का सहारा

By

Published : Dec 2, 2019, 9:30 PM IST

जशपुर: जिला प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए धान खरीदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है. धान खरीदी केंद्रों पर पहरेदारी को भी बढ़ाया गया है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से समितियों में आने वाले वाहन के नंबर और यहां आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.

दरअसल जशपुर जिला की सीमा झारखण्ड ओर ओडिशा राज्य से लगती है, जहां क्षेत्र में बिचौलियों की भरमार है, दूसरे राज्यो से बिचौलिए धान लाकर छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे केंद्रों में खपा देते है, ओर मुनाफा कमाते हैं. ऐसे ही बिचौलियों पर नकेल लगाने के लिए 12 चेकपोस्ट लगाए गए हैं.

तीसरी आंख का सहारा
साथ ही धान खरीदी केंद्रो में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. जिले के जशपुर, दुलदुला, फरसाबहार, कुनकुरी की अंर्तराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट लगाए गए हैं. वही नाकाबंदी के अलावा अवैध धान को मंडियों तक पहुँचने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सीसीटीवी का सहारा लिया है.

जिले में 33 प्रकरण दर्ज
आप को बता दें कि कोचियों ओर बिचौलियों पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 33 प्रकरण दर्ज किए हैं और करीब 12 हजार क्विंटल धान जब्त किया है. ऐसे में धान खरीदी केंद्र पर सीसीटीवी की व्यवस्था से धान के अवैध परिवहन पर कितनी रोक लग पाती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details