जशपुर : जशपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विष्णु गुप्ता को जिले की पत्थलगांव पुलिस ने मुंगेली से गिरफ्तार किया है. आरोपी को शिकंजे में लेने के बाद पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस को कई सालों से शातिर ठग विष्णु गुप्ता की तलाश थी. विष्णु पर लूट और ठगी के दर्जनों मामले दर्ज थे. आरोपी ने जशपुर जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लोगों को ठगा था. वहीं युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर भी लाखों करोड़ों रुपये ऐंठ कर फरार हो गया था.
10 साल से फरार था आरोपी
पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि सन 2010 -11 में आरोपी विष्णु गुप्ता ने अपने जाल में कई लोगों को फंसाया. जिले के साथ-साथ इसने अन्य प्रदेश में भी अपना जाल फैला रखा था. पीड़ितों ने आरोपी की शिकायत पत्थलगांव पुलिस स्टेशन में की थी, जिसकी तलाश पुलिस पिछले 10 साल से कर रही थी.
पढ़ें :जशपुर में 36 लाख का गुटखा जब्त, ओडिशा से हो रही थी तस्करी
मुंगेली में छिपा था आरोपी
तभी पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी विष्णु गुप्ता बिलासपुर के मुंगेली में छिपकर रह रहा है. जिसे पकड़ने के लिए पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम अपनी टीम के साथ मुंगेली जाकर विष्णु गुप्ता को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.