जशपुर: अगर आप गवरमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने बच्चे को न सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट फोन मुहैया कराना होगा, बल्कि इसका शपथ पत्र भी भरकर देना होगा. जशपुर में शुरू हो रहे शासकीय उत्कृष्ट नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट फोन जरूरी कर दिया गया है. इसके लिए अभिभावकों को बाकायदा एक घोषणा पत्र देना होगा. स्कूल प्रबंधन के इस नियम से जहां कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े जाने की बात कह रहा है, तो वहीं अभिभावक सहित बच्चे भी इसे अच्छी पहल बता रहे हैं.
स्कूल के प्रिंसिपल विनोद गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के दौरान स्मार्ट फोन का उपयोग बच्चों को वर्चुअल क्लास के जरिए पढ़ाने के लिए किया जाएगा. कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी बच्चों को मोबाइल लेकर ही स्कूल आना होगा, ताकि बच्चों को आधुनिकता के साथ शिक्षा दी जा सके. उन्होंने बताया कि, इसके लिए स्कूल कैंपस में छात्रों को मुफ्त वाईफाई और कंप्यूटर लैब की सुविधा दी जाएगी. प्रिंसिपल ने बताया कि अगर कोई ऐसा परिवार अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के इच्छुक हो, जो आर्थिक रुप से कमजोर हो तो, उसे सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं की मदद से स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.