छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: आस्ता डबल मर्डर की जांच में आई तेजी, एसपी ने गठित की जांच टीम

मनोरा जनपद के आस्ता गांव में व्यवसायी दंपत्ति की 1 जुलाई की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आस्ता गांव के दोहरे हत्याकांड की जांच में अब तेजी आ गई है. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच टीम बनाई है, जो लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है.

By

Published : Jul 5, 2020, 5:41 PM IST

sp-constitutes-investigation-team-in-connection-with-murder-of-business-couple
आस्ता दोहरे हत्याकांड जांच के लिए टीम गठित

जशपुर:मनोरा जनपद पंचायत इलाके में 1 जुलाई की रात को घर में घुसकर किराना व्यवसायी दंपति की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है. जशपुर एसपी ने हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित की है. पुलिस की जांच टीम दंपत्ति की हत्या के सभी पहलु की जांच में जुटी हुई है. साथ ही जांच टीम घटना स्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.

आस्ता दोहरे हत्याकांड जांच के लिए टीम गठित

मनोरा जनपद के आस्ता गांव में व्यवसायी दंपति की 1 जुलाई की रात चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. इस पर जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि, जिस तरीके से हमलावरों ने व्यवसायी शैलेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी सुमित्रा सिंह पर हमला किया था, उससे यह मामला लूट का नहीं लगता है. अपराधियों ने हत्या के इरादे से हमला किया था. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

जशपुर: व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान दोनों की मौत

हत्या के इरादे से किया था हमला

उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों के दूसरे प्रांत से आने की संभावना को देखते हुए, मोबाइल रिकाॅर्ड को खंगालने में भी जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह मामला लूट का नहीं है. शातिरों ने दंपति पर हत्या के इरादे से ही हमला किया था. इन सभी आरोपियों की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है.

एसपी ने गठित की जांच टीम

जुटाए गए सबूतों से अहम सुराग मिलने की संभावना
एसपी बालाजी राव के पदभार संभालने के बाद इस मामले की जांच में तेजी आई है. पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर, पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही थाना प्रभारी और एसडीओपी को जांच के लिए निर्देशित किया था. उन्होंने बताया कि स्नीफर डाॅग और अंबिकापुर से आई फॉरेंसिक टीम के जुटाए गए सबूतों से अहम सुराग मिलने की संभावना है.

जशपुर : MBBS डॉक्टर और थाने में पुलिस बल बढ़ाने की मांग, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर तलाश में जुटी

मृत दंपति के परिजनों से पूछताछ और बयान दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. मृतक शैलेन्द्र सिंह के मोबाइल की काॅल हिस्ट्री के साथ घटना स्थल के आसपास के मोबाइल टाॅवरों में सक्रिय मोबाइल नंबर भी पुलिस के रडाॅर में है. एसपी बालाजी राव ने बताया कि शातिरों ने दंपति को हत्या के इरादे से ही हमला किया था. सभी आरोपियों की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details