जशपुर: नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ में कफ सिरप की तस्करी को अंजाम दिया.
पुलिस की घेराबंदी में फंसे दोनों तस्कर: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव अपने साथी शेख नसीम निवासी रोकबहार के साथ मिलकर तस्करी कर रहा था. बाइक में 2 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप को बेचने पड़ोसी राज्य ओडिशा की ओर से छत्तीसगढ़ के कोतबा की ओर ये लोग आ रहे थे. कोतबा थाना पुलिस ने इसकी सूचना मिलते ही ग्राम गोलियागढ़ कोतबा मार्ग में घेराबंदी कर बारीकी से वाहनों की चेकिंग शुरु की.
240 कोडिन फाॅस्फेट ओनेरेक्स सिरप जब्त: इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे बाइक सवार 2 व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर जांच की. पूछताछ कर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 पेटी में कुल 240 कोडिन फाॅस्फेट ओनेरेक्स सिरप जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत 36 हजार रुपये है.