जशपुर : जिले में स्कूटी चोरी की अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. स्कूटी चालक पीडब्ल्यूडी कर्मचारी ने एक व्यक्ति को लिफ्ट दिया. लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने मौका देखकर पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की स्कूटी लेकर फरार हो गया. इस घटना में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है.
घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सरईपानी की है. सरईपानी निवासी पीटर खाखा ने बगीचा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पीटर ने बताया कि वह PWD का कर्मचारी है. घटना वाले दिन शाम को वह अपनी स्कूटी को चलाते हुए अकेला घर आ रहा था. तभी ग्राम ढेंगुरजोर रोड में एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी.