जशपुर:जिले के कुनकुरी सरकारी शराब दुकान में सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके पीछे ये कारण निकलकर सामने आ रहा है कि सेल्समैन ने नाबालिगों को शराब देने से मना कर दिया था. इससे आरोपी युवक गुस्से में आ गए और दुकान पर हमला कर दिया. आरोपियों ने सेल्सेमैन को बाहर निकालकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान बचाव में आए गार्ड के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.पुलिस ने चार नामजद सहित 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कुनकुरी शराब दुकान का मामला
घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के गिनाबहार की है. कुनकुरी थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि कुनकुरी के गिनाबहार में संचालित सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन राहुल प्रसाद साहू ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 5 फरवरी को दो नाबालिग लड़के शराब दुकान में शराब लेने आए थे.लड़के नाबालिग दिखने की वजह से सेल्समैन ने उन्हें शराब देने से मना कर दिया. इस पर किशोरों ने सेल्समैन से विवाद किया और मारपीट शुरू कर दी.
कांग्रेस की गुंडागर्दी: नरेंद्र मोदी जिंदाबाद बोलने पर वकील की लात-घूंसों से पिटाई