छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छठ पूजा मना कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार - रायगढ़

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जशपुर में सड़क हादसा

By

Published : Nov 5, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 9:13 PM IST

जशपुर : छठ पूजा मना कर वापस लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जशपुर में सड़क हादसा

रायगढ़ के रहने वाले असित कुमार अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए झारखण्ड के गढ़वा जिला में अपने पैतृक ग्राम गए हुए थे. मंगलवार को वे परिवार सहित अपनी निजी कार से रायगढ़ लौट रहे थे. जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर आगडीह हवाई पट्टी के पास तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे गडढे में जा गिरी.

पढ़ें :जशपुर : पुलिस की नेक पहल, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर करेगी सम्मान

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे में महिला भवानी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वही गंभीर रूप से घायल असीत कुमार, आनंद कुमार और असित राज को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 5, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details