जशपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की जांच कमेटी दसवीं की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले की जांच के लिए पंडरापाठ पहुंची. इस दौरान टीम ने खुदकुशी करने वाली छात्रा के परिजन से मुलाकात की.
जांच टीम में ऋचा जोगी भी शामिल थीं, जिन्होंने मृतक बच्ची के परिजन से मुलाकात की और आर्थिक सहायता दी. इस दौरान उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि, 'बड़े दुख की बात है कि इतनी छोटी सी उम्र में छात्रा ने आत्महत्या कर ली'.
उन्होंने कहा कि, 'छात्रा के साथ परीक्षा दे रही अन्य छात्राओं और उनके परिजनों से बात कर मुझे ऐसा लगा कि जांच टीम द्वारा काफी दुर्व्यवहार भी किया गया और कपड़े उतरवाकर जांच करते देख वो घबरा गई और उसका पेपर भी अच्छा नहीं हुआ, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली'.
मामले में राजनीति सरगर्मी बढ़ने लगी है, बीजेपी के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की मांग के बाद अब जोगी कांग्रेस ने कमेटी गठित कर खुद मौके पर जाकर जांच की है और इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए 7 दिनों के अंदर जिला प्रशासन से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है.