जशपुर: जिले में बॉक्साइट उत्खनन को लेकर सियासत शुरू हो गई है. खदान शुरू करने के लिए अनुमति दिए जाने के खिलाफ आदिवासी सड़क पर उतर आए हैं. मूसलाधार बारिश के बीच सैकड़ों आदिवासियों ने रैली निकालकर विरोध जताया.
जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में जिले के हजारों आदिवासी आंदोलन में शामिल हुए. पूर्व मंत्री गणेशराम भगत ने कहा 'सरकार चाहे उन्हें गोली मार दे लेकिन बॉक्साइट की खदान खोलने नहीं दी जाएगी'.
बॉक्साइट खनन के लिए पट्टे दिए जाने की खबर
बगीचा पाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन के लिए विभिन्न कंपनियों को पट्टे दिए जाने की खबर के बाद आदिवासियों में नाराजगी है. उन्हें खदानों की वजह से घर के उजड़ जाने का डर है.