जशपुर: कुनकुरी शहर में बीते 25 दिनों से नल-जल योजना ठप पड़ी है. लिहाजा क्षेत्र के लोग पीने के पानी की समस्या झेल रहे हैं. परेशान शहरवासियों ने कुनकुरी नगर पंचायत के सामने खाली मटका फोड़कर नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई. लोगों का कहना है कि शहरवासी परेशानी में हैं फिर भी नगर पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
पीने के पानी की समस्या को लेकर कुनकुरी पंचायत के सामने जमकर प्रदर्शन
कुनकुरी शहर में बीते 25 दिनों से नल-जल योजना ठप पड़ी है. परेशान शहरवासियों ने कुनकुरी नगर पंचायत के सामने खाली मटका फोड़कर नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
कुनकुरी पंचायत के सामने जमकर प्रदर्शन
मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो ने जल्द ही समस्या के समाधान की बात कही है. अध्यक्ष की मानें तो मोटर खराब होने की वजह से समस्या आई है. जिसे बनाने को भेजा गया हौ और नई मोटर भी मंगवाई गई है.
Last Updated : Mar 3, 2020, 9:53 AM IST