जशपुर: पत्थलगांव थाना पुलिस ने चोरी का 15 टन कबाड़ जब्त किया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कबाड़ की अनुमानित कीमत लगभग 20 रुपए है. साथ ही कबाड़ का परिवहन करते तीन ट्रक भी जब्त किया हैं. घटना के संबंध में पुलिस को 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पत्थलगांव स्थित तालाब के पास कुछ लोग तीन ट्रकों में अवैध रूप से कबाड़ भरकर रायगढ़ तरफ ले जाने वाले हैं. सूचना पर पत्थलगांव थाना पुलिस की टीम ने पहुंचकर तीन ट्रकों को रोका और उनकी तलाशी ली. जिसमें आरोपी अवैध कबाड़, स्क्रैप लोहा लोड कर ले जाने की तैयारी कर रहे थे.
जशपुर पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का कबाड़, चार गिरफ्तार - Police seized 15 tonnes of junk in Jashpur
जशपुर के पत्थलगांव थाना पुलिस ने चोरी का 15 टन कबाड़ जब्त किया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसमें अवैध रूप से लोहा लदा था. ट्रकों से लगभग 15 टन कबाड़ के रूप में बरामद किया गया है. जिसमें अवैध रूप से स्क्रैप लोहा, विभिन्न प्रकार के पुरानी साइकिल, पंखा, पुरानी रॉड, पीकअप ट्रॉली, मोटर पंप एवं अन्य लोहा चोरी का कबाड़ करीबन 05-05 टन भरा था. जिसकी कीमती लगभग वाहन सहित 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
वहीं अवैध कबाड़ तस्करी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी केन सिंह, अनिल कुमार अग्रवाल, कार्तिक राम, सेतराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.