जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने होली के मद्देनजर अवैध रूप से महुआ की शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की है. आबकारी अधिनियम के तहत 5 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं शराब बनाने में उपयुक्त महुआ लाहन और बर्तनों को भी नष्ट किया गया.
होली को देखते हुए पुलिस ने गली मोहल्लों में दबिश दी. अवैध शराब के जखीरे को नष्ट किया गया. इसके साथ ही महुआ को भी नष्ट किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से ये कार्रवाई की गई है. शहर के रक्षित कॉलोनी, सरना टोली, डीपा टोली, भागलपुर बरटोली सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई.