छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, एसपी ने किया लाइन अटैच - jashpur news

जशपुर के पत्थलगांव थाना प्रभारी पर युवती से शोषण का आरोप लगा है. जिसके बाद डीजीपी के निर्देश पर एसपी ने आरोपी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया है.

थाना प्रभारी की हुई लाइन अटैच

By

Published : Oct 22, 2019, 7:15 PM IST


जशपुर:पत्थलगांव थाना प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने मामले की शिकायत डीजीपी से की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने एसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिए थे.

मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया था कि थाना प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव ने शादी का भरोसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया था. इस दौरान आरोपी ने पत्थलगांव के एक लॉज में ले जाकर उसके साथ शरीरिक संबंध भी बनाया था. जिसके कारण युवती गर्भवती हो गई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने गर्भपात करा दिया था.

इस दौरान पीड़िता को पता चला कि ओम प्रकाश ध्रुव पहले से शादीशुदा है. जिसके बाद वो उससे संबंध तोड़ने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी ने इसके बाद भी उससे संबंध बनाये रखा और एक दिन रायगढ़ ले जाकर उसे छोड़ दिया.

मामले में डीजीपी के निर्देश पर जशपुर एसपी शंकरलाल बघेल ने मामले की जांच का जिम्मा एएसपी उनेजा खातून को सौंपा. जिसके बाद एएसपी ने जांच रिपोर्ट को एसपी के माध्यम से विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिया है.

इस बीच रविवार को थाना प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस विभाग के सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो जांच की कार्रवाई पूरी होने के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. वहीं पीड़िता ने मोबाइल हैक कर, फोटो को डीलिट करने का आरोप भी थाना प्रभारी पर लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details