छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में भी धारा 144 लागू, 7 दिनों के लिए लॉकडाउन, शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जिले में धारा 144 लागाई गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. जिसपर लगाम लगाने के लिए और शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग ने फ्लैग मार्च निकाला है.

police-conduct-flag-march-to-maintain-peace-amid-corona-infection-in-jashpur
जशपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च

By

Published : Sep 23, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:52 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन हर संभर कदम उठा रहा है. इसके लिए जिले में धारा 144 भी लगा दिया गया है. धारा 144 के साथ जिले में 7 दिनों का लॉकडाउन किया भी गया है. जिसका पालन कड़ाई से कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

जशपुर में में निकाला गया फ्लैग मार्च

धारा 144 और लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए जशपुर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी और एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ राजस्व अमला और बड़ी संख्या में पुलिस वाले शामिल थे. प्लैग मार्च के दौरान एसडीएम और एसडीओपी ने झारखंड सीमा पर बने चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

कोरोना वायरस के बचाव के लिए धारा 144 लागू

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जिले में धारा 144 लागाई गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर चहल कदमी करते नजर आ रहे हैं. जिसपर लगाम लगाने के लिए और शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग ने फ्लैग मार्च निकाला है. यह फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर गौरव पथ के रास्ते कलेक्ट्रेट, गम्हरिया, भागलपुर, बरटोली, मधुवनटोली होते हुए महाराज चौक, सन्ना रोड, जैन मंदिर कॉलेज रोड बस स्टैंड होते हुए फ्लैग मार्च वापस सिटी कोतवाली पहुंचा.

एसडीएम और एसडीओपी ने झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा के चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को लगाए चार चांद, जन्नत जैसा है नजारा

राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश

फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी और एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर लोदाम और संख का निरीक्षण कर वहां बनाए गए चेकपोस्ट का अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान वहां मौजूद पुलिस एवं राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा पर चेकपोस्ट लगाकर झारखंड से आने वाले लोगों के नाम पते के साथ ई-पास जांच की जा रही है.

एसडीएम ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की

एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. आकांक्षा त्रिपाठी ने कहा कि इस कोरोना काल में जिला प्रशासन लोगों की सहायता के लिए हर समय खड़ा है. उन्होंने कहा कि आगामी 7 दिवस तक लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित रहें.

चौक-चौराहों पर सख्ती बरती जा रही

एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक-चौराहों पर सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए धार 144 लागाई गई है. जिसके तहत शहर में लोगों को अनावश्यक घर से बाहर सड़कों पर निकलने से मना किया गया है. व्यापरिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील के लिए पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है. इसके अलावा अगर कोई अनावश्यक कानून तोड़ता है, तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details