जशपुर: पत्थलगांव में लगातार बाइक चोरी की शिकायत पर पुलिस ने चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक स्कूटी बरामद किया गया है.
स्कूटी के साथ एक चोर गिरफ्तार, बड़े गिरोह के हाथ होने की आशंका - पत्थलगांव
पत्थलगांव में पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा है. चोर के पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है, एक युवक मनीष रोहिला मंदिर के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी कर मंदिर गया था, वहां से वापस आने पर स्कूटी वहां नहीं था. इसकी सूचना मनीष ने तत्काल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके में घेराबंदी कर स्कूटी के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी अपना नाम हीरू राम चौहान बता रहा है, जो धर्मजयगढ़ का रहने वाला है.
8 महीने में चोरी की कई वारदातें
बीते 8 महीने में शहर में चोरी की कई वारदातें सामने आई है. वहीं पुलिस का मानना है कि इसके पीछे किसी बड़े चोर गिरोह का हाथ है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में किसी गिरोह का हाथ होने की जानकारी मिल सकती है.