जशपुर: जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने लोहे की रॉड से मारकर अपने पति की हत्या कर दी. पत्नी ने अपने पति को भतीजी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने के बाद पहले तो जमकर शराब पी और फिर शराब के नशे में पति की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया.
पति का था भतीजी के साथ अवैध संबंध, पत्नी ने लोहे की रॉड से पति का किया मर्डर - jashpur crime news
जशपुर के बगीचा में हत्या की वारदात सामने आई है. आरोपी पत्नी ने अपनी पति की हत्या लोहे के रॉड से कर दी. आरोपी के मुताबिक उसके पति का उसकी भतीजी से अवैध संबंध था.
आरोपी महिला
पढ़ें :दंतेवाड़ा: स्पाइक होल की चपेट में आने से 2 आदिवासी महिलाएं घायल
खून करने का बाद बताई वारदात की कहानी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने अपने रिश्तेदारों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो किशुन राम लहूलुहान अवस्था मे पड़ा कराह रहा था, जिसके बाद आनन फानन में उसे बगीचा अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान घायल किशुन राम की मौत हो गई. पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.