जशपुर: युवती 20 अप्रैल को घर से कमलपुर जाने के लिए निकली थी, इसी दौरान कवाली मैदान के पास रुककर टैक्सी का इंतजार करने लगी. तभी जुनेद नाम का युवक बाइक से वहां आ पहुंचा और उसने युवती को घर छोड़ देने की बात कही.
इस बहाने से युवती को जंगल में ले गया युवक और लूट ली अस्मत - फरार
जशपुर में लिफ्ट देने के बहाने युवती से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जंगल में ले जाकर लूटी अस्मत
युवती आरोपी की बात मानते हुए बाइक पर बैठ गई. पीड़ित युवती के मुताबिक आरोपी उसे कमलपुर की बजाए घने में जंगल में ले गयाऔर वहां जुनेद ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उसकी आबरू लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित युवती को जंगल में ही छोड़कर फरार हो गया.
कई दिनों से चल रही थी तलाश
घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने आरोपी जुनेद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और आखिरकार पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.