जशपुर :NH-43 जर्जर हो चुकी है, जिससे परेशान होकर नागरिकों ने प्रर्दशन रैली निकाली. जिसके बाद सड़क बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. मांग पूरी न होने पर लोगों ने एसडीएम को बंधक बनाकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
जशपुर : सड़क की बदहाली पर फूटा लोगों का गुस्सा, रैली निकालकर किया विरोध
NH-43 की खराब हालात को लेकर नागरिकों ने प्रर्दशन किया और रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
मध्यप्रदेश के कटनी से झारखण्ड के गुमला तक NH-43 में काम चल रहा है, जशपुर जिले से होकर गुजरने वाली ये सड़क पिछले 2 साल से अधूरी पड़ी है. ठेकेदार ने सड़क पर गड्ढे कर दिए है वही पत्थलगांव से लेकर लुड़ेग, कांसाबेल तक सड़क खेत में तब्दील हो चुकी है. बता दें कि पत्थलगांव से शंख तक इस सड़क के लिए 600 करोड़ रुपए की राशि सरकार ने स्वीकृत कर दी थी, लेकिन ये सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. इसे लेकर पत्थलगांव के नागरिकों ने कई बार आंदोलन भी किया है. लेकिन इस समस्या का निवारण अब तक नहीं हो सका है.
इस मामले पर पत्थलगांव एसडीएम योगेंद्र श्रीवास ने निर्माण काम कर रही कंपनी को कारण बताओ नोटिस दिया है और यहां जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.