छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: अब तक की सबसे महंगी प्रतियोगिता, देश भर के 180 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - सीआरपीएफ कमांडेंट

जशपुर में ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि यह प्रतियोगिता अब तक की राज्य की सबसे अधिक इनाम की राशि वाली प्रतियोगिता है.

ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता
ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता

By

Published : Dec 8, 2019, 8:15 AM IST

जशपुर: जिले में पहली बार ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता राज्य की अभी तक की सबसे अधिक इनाम की राशि वाली प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के 180 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और सीआरपीएफ कमांडेंट रवि प्रकाश ने मैच खेला, जिसमें कलेक्टर ने सीआरपीएफ कमांडेंट को चेक एण्ड मैट की स्थिति में लाकर मैच जीता.

ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता

इस अवसर पर जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसका आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और अवसर उपलब्ध कराने के लिए हुआ है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से उच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं.

इस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय चैस नियम के अनुसार 8 राउण्ड तक खेलेंगे. स्वीस मैनेजर सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की हर राउण्ड के बाद पेयरिंग की जा रही है. प्रतियोगिता में 9 साल की उम्र से लेकर 70 साल की उम्र तक के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details