जशपुर : जिले के पत्थलगांव में तेज रफ्तार की कहर ने एक युवक को अपने चपेट में ले लिया है. तेज रफ्तार वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी है.
जशपुर : तेज रफ्तार ने ली एक व्यक्ति की जान, आरोपी मौके से फरार - हादसा
तेज रफ्तार वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार ने ली एक व्यक्ति की जान
पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिलडेगा का है. मृतक करमसिंह अपने रिश्तेदार के साथ घरेलू काम से बाजार आया हुआ था. वापस लौटते वक्त चार पहिया और दो पहिया वाहन के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रिश्तेदार अगस्त राठिया गंभीर रूप से घायल है.
घटना की सूचना मिलने पर पत्थलगांव पुलिस घेराबंदी कर मौके से फरार बोलेरो और ड्राइवर की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Jul 8, 2019, 7:32 PM IST