छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: हाथी ने बीएसएफ के पूर्व जवान को कुचला, मौके पर हुई मौत

जंगली हाथी ने बीएसएफ के पूर्व जवान को कुचल कर मार डाला है, जिसके बाद इस मामले की जानकारी वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारी- अधिकारी पहुंचे और मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए मुआवजा दिया.

हाथी

By

Published : May 31, 2019, 8:17 AM IST

Updated : May 31, 2019, 9:52 AM IST

जशपुर: जिले में एक जंगली हाथी ने बीएसएफ के पूर्व जवान को कुचल कर मार डाला है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए मुआवजा दिया.

हाथी ने बीएसएफ के पूर्व जवान को कुचला

वन मंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि लाठबोरा पंचायत के दपकला गांव में दंतैल हाथी ने तियोफिल तिर्की नाम के व्यक्ति को कुचल कर मार दिया है, उन्होंने बताया की मृत तियोफिल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात करीब 10 बजे पैदल अपने गांव दपकला लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में दंतैल हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला.

बीएसएफ का जवान था मृतक
तियोफिल तिर्की सेवानिवृत बीएसएफ का जवान था, उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला दंतैल हाथी रात के वक्त छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले के वन क्षेत्र से छत्तीसगढ़ में आया था और व्यक्ति को कुचल कर मार दिया और वापस लौट गया.

अब तक 4 लोगों की मौत
डीएफओ श्रीकृष्ण ने बताया कि मामले में प्रकरण बनाया जा रहा है और शीघ्र ही जनहानि पर दिए जाने वाली राशि 3 लाख 75 हजार रुपये परिजनों को दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल हाथी के हमले में मरने वालों की संख्या अब तक 4 हो चुकी है, जिनमें से दो लोगों को मारने की घटना ओडिशा बॉर्डर पर हुई है. दोनों मामलों में हाथी रात के समय आया है और रात को ही घटना को अंजाम देकर वापस लौट गया है.

Last Updated : May 31, 2019, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details