छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: मातम में बदली शादी की खुशियां, आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत, 16 से अधिक घायल - गाज

शादी समारोह में आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गई. गाज गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं 16 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत

By

Published : Jun 1, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 12:07 AM IST

जशपुर: शादी समारोह में आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गई. गाज गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं 16 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मातम में बदली शादी की खुशियां, आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक शहर के नजदीक ग्राम गढ़ा गम्हरिया में विश्वनाथराम भगत के बेटे महेश भगत का विवाह कार्यक्रम चल रहा था. घर के पास ही मौजूद एक पेड़ के नीचे तकरीबन 100 से अधिक लोग विवाह की ढेला पूजा की रस्म में शामिल हुए थे. इस रस्म अदायगी के दौरान मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ बादल गरजने लगे. बारिश शुरू हो गई तभी जिस पेड़ के नीचे वैवाहिक रस्म चल रही थी, उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी.

बिजली की चपेट में आने से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए मनोरा जनपद पंचायत के ग्राम केरकोना के रहने वाले रूसनाथ भगत (42) की मौके पर ही मौत हो गई. आस-पास नाच गा रहे 16 से अधिक युवक-युवतियों को भी झटके लगे और हल्की चोटें आई. इस घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया.

इस हादसे की खबर एसडीएम विजेंद्र सिंह पाटले को मीडिया के जरिए मिली. उन्होंने कहा कि इस घटना पर प्रकरण तैयार कर मृतक के परिवार को 4 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी.

Last Updated : Jun 2, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details