जशपुर: शादी समारोह में आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गई. गाज गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं 16 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक शहर के नजदीक ग्राम गढ़ा गम्हरिया में विश्वनाथराम भगत के बेटे महेश भगत का विवाह कार्यक्रम चल रहा था. घर के पास ही मौजूद एक पेड़ के नीचे तकरीबन 100 से अधिक लोग विवाह की ढेला पूजा की रस्म में शामिल हुए थे. इस रस्म अदायगी के दौरान मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ बादल गरजने लगे. बारिश शुरू हो गई तभी जिस पेड़ के नीचे वैवाहिक रस्म चल रही थी, उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी.