जशपुर: जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. तपकरा वन परिक्षेत्र के कांदाढोंढा में हाथियों के हमले में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. हादसे के वक्त मृतका अपने दामाद के साथ ओडिशा की ओर जा रही थी. घटना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया और मृतका के परिजनों को सहायता राशि दी गई.
ओडिशा की रहने वाली थी महिला
घटना तपकरा वनपरिक्षेत्र के जबला गांव की है. वन विभाग के मुताबिक महिला ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की रहने वाली थी. महिला की पहचान सियामनी बाई के रूप में हुई है. महिला कुछ दिनों के लिए जबला अपनी बेटी के घर इलाज कराने के लिए आई थी. बीमारी ठीक होने पर बुधवार की सुबह वृद्धा अपने दामाद के साथ घर लौट रही थी. तभी तपकरा ओडिशा मुख्य मार्ग के पास अचानक हाथी सड़क पर आ गया और महिला को कुचल दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.