छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: हाथी के हमले में वृद्ध महिला की मौत - हाथी का आतंक

जशपुर के तपकरा वन परिक्षेत्र के कांदाढोंढा में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई है. वन विभाग की ओर से मृतक महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है.

old-woman-died-due-to-elephant-attack-in-jashpur
हाथी के हमले से वृद्ध महिला की मौत

By

Published : Feb 10, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 10:34 PM IST

जशपुर: जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. तपकरा वन परिक्षेत्र के कांदाढोंढा में हाथियों के हमले में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. हादसे के वक्त मृतका अपने दामाद के साथ ओडिशा की ओर जा रही थी. घटना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया और मृतका के परिजनों को सहायता राशि दी गई.

हाथी के हमले से वृद्ध महिला की मौत

ओडिशा की रहने वाली थी महिला

घटना तपकरा वनपरिक्षेत्र के जबला गांव की है. वन विभाग के मुताबिक महिला ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की रहने वाली थी. महिला की पहचान सियामनी बाई के रूप में हुई है. महिला कुछ दिनों के लिए जबला अपनी बेटी के घर इलाज कराने के लिए आई थी. बीमारी ठीक होने पर बुधवार की सुबह वृद्धा अपने दामाद के साथ घर लौट रही थी. तभी तपकरा ओडिशा मुख्य मार्ग के पास अचानक हाथी सड़क पर आ गया और महिला को कुचल दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

धमतरी: हाथियों की वजह से 10 दिन से बिजली बंद, ग्रामीण परेशान

25 हजार रुपये दी गई सहायता राशि

घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वन विभाग की ओर से महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details