जशपुर : फरसाबहार जनपद क्षेत्र में किडनी की समस्या से जुझ रहे युवक की पड़ोसी राज्य ओडिशा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में विवाद की स्थिति बन गई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना उन्हें जानकारी दिए उनके बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की सूचना पर अधिकारियों ने परिवार के पास पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. एसडीएम ने इस पूरी घटना में अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है.
फरसाबहार तहसील के छर्ला गांव में रहने वाले दिनेश यादव लंबे अर्से से किडनी की बीमारी से जुझ रहा था, जिसे इलाज के लिए जशपुर से रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के बाद तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे ओडिशा के संबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक के पिता ने अधिकारियों को बताया कि दिनेश की तबीयत फिर बिगड़ने पर उसे ओडिशा के बुर्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने दिनेश की जान बचाने के लिए डायलिसिस करने की सलाह दी थी, लेकिन रूपए की तंगी होने के कारण जयराम यादव बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर,वापस घर आ गया था.
असपताल प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार