छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल में शौचालय नहीं होने से छात्राओं को हो रही दिक्कत, कलेक्टर से लगाई गुहार

जशपुर के लोखंडी गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शौचालय नहीं होने के कारण छात्राएं परेशान है. छात्राओं ने कलेक्टर से शौचालय बनावाने की गुहार लगाई है.

students
छात्राएं

By

Published : Feb 28, 2020, 2:04 PM IST

जशपुर: भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश भर में घर-घर शौचालय बना कर देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम जारी है. वहीं शिक्षा के मंदिर में ही शौचालय नहीं है. परेशान छात्राओं ने कलेक्टर से शौचालय बनावाने की गुहार लगाई है.

स्कूल में नहीं है शौचालय

लोखंडी ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण सन 2007 में हुआ था लेकिन स्कूल निर्माण के समय इस स्कूल में शौचालय ही नहीं बनाया गया था. स्कूल में शौचालय नहीं होने की वजह से छात्राओं को 2 किलोमीटर दूर शौच के लिए जाना पड़ता है.

शासकीय स्कूल की छात्राएं

स्कूल में बुनयादी सुविधाओं की कमी

छात्राओं ने इस समस्या को लेकर कई बार प्रिंसिपल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से बात की थी, लेकिन आज तक इस स्कूल में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. इसके साथ ही स्कूल में बिजली, पानी, लैब की सुविधा भी नहीं है. छात्राओं का कहना है कि लैब नहीं होने के कारण वे प्रैक्टिकल नहीं कर पाती हैं.

कलेक्टर ने शौचालय बनवाने का दिया आश्वासन

बहरहाल स्कूल में शौचालय नहीं होने और स्कूल में बुनियादी सुविधा के अभाव से जूझती इन छात्र-छात्राओ ने कलेक्टर से मुलाकात कर स्कूल में शौचालय के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है. वहीं कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने जल्द ही स्कूल में शौचालय निर्माण की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details