छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : जमीन विवाद में चाचा ससुर ने की दामाद की हत्या - muder

पत्थलगांव जनपद के मुड़ापरा में जमीन विवाद को लेकर चाचा ससुर ने कुल्हाड़ी मारकर दामाद की हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन में विवाद में चाचा ससुर ने की दामाद की हत्या

By

Published : Apr 28, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 7:45 PM IST

जशपुर :जिले के पत्थलगांव जनपद के मुड़ापरा में जमीन विवाद को लेकर चाचा ससुर ने कुल्हाड़ी मारकर दामाद की हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन में विवाद में चाचा ससुर ने की दामाद की हत्या

मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ापारा के बैगापारा मोहल्ले का है, जहां जयनाथ सिंह अपने ससुर के घर में घरजमाई बनकर रह रहा था. बताया जा रहा है कि जयनाथ के ससुर की मौत पहले ही हो चुकी थी और उसने अपनी सारी जमीन अपनी बड़ी बेटी के नाम कर दी थी.

घर में जयनाथ का चाचा ससुर भी रहता था, जो आए दिन उसे जमीन उसके नाम करने के लिए परेशान करता था. बीती रात भी खाना खाने के बाद जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी धनसिंह राम ने कुल्हाड़ी से जयनाथ के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या की वारदात की जानकारी पुलिस को सुबह मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Apr 28, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details