छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: व्हाट्सप पर दोस्ती कर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म

व्हाट्सप के जरिए पहले तो युवती से दोस्ती की और फिर मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 3, 2019, 11:52 PM IST

जशपुर:जिले के पत्थलगांव थाने क्षेत्र में एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवक ने पहले तो व्हाट्सप के जरिए पहले तो युवती से दोस्ती की और फिर मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद उसने अपने मोबाइल फोन में युवती की आपत्तिजनक फोटो खींच ली और कई महिनों तक ब्लैकमेल करता रहा.

युवती के साथ किया दुष्कर्म

ग्राम अबीरा का रहने वाला युवक प्रवीण कुजूर ने नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की का नंबर हासिल कर व्हॉट्सएप के जरिए उससे दोस्ती बढ़ाई. इस दौरान पीड़ि‍ता आरोपी के प्रेम जाल में फंस गई जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती के मुताबिक अरोपी युवक ने उसको ब्लैकमेल कर पैसे भी लिए हैं.

फोटो वायरल करने की देता था धमकी

इस बीच आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करने के इरादे से उसकी अश्लील फोटो निकाल ली और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे मांगने लगा. आरोपी ने अब तक युवती से 48 हजार रुपए ऐंठ चुका है. युवती ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो युवक ने उसकी फोटों सोशल मीडिया साइट पर वायरल कर दी. जिसके बाद युवती ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

आरोपी गिरफ्तार

विवेचना अधिकारी केके साहू ने बताया कि मामला दर्ज होने की भनक लगने के बाद से ही आरोपी फरार था. वहीं मामले की जांच जुटी पुलिस ने मुखबीर से मिली सुचना के अधार पर आरोपी को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड़ में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details