छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, सफेद कार में आए थे किडनैपर्स - minor Girl Kidnapping in Jashpur

minor Girl Kidnapping in Jashpur जशपुर में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.

minor Girl Kidnapping in Jashpur
जशपुर में नाबालिग का अपहरण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 4:36 PM IST

जशपुर में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण

जशपुर: जशपुर में एक नाबालिक छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक सफेद कार से कुछ अज्ञात लोगों ने छात्रा का अपहरण कर लिया. मामले की शिकायत के बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है, ताकि अपराधी भाग ना पाए. लगातार पुलिस वाहनों को रोककर तलाशी ले रही है.

जानिए पूरा मामला:ये पूरा मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोदाम चौकी क्षेत्र का है. यहां 11वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को स्कूल जाने के दौरान जशपुर लोखंडी मार्ग से किडनैप कर लिया गया. बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ उसकी एक सहेली भी थी.जिसके सामने ये घटना हुई, स्कूली छात्रा के मुताबिक कार सवार युवकों ने सड़क पर कार रोक, फिर छात्रा को किडनैप किया.

सिटी कोतवाली लोदाम चौकी क्षेत्र में स्कूल जा रही एक नाबालिक छात्रा के अपहरण की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है. पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास मौजूद और स्कूल के लोगों सहित अन्य से पूछताछ की जा रही है. साथ ही छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा के सभी थाना चौकियों को सूचना देकर नाकेबंदी की गई है. आरोपी की तलाश जारी है. -उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

पुलिस ने पूरे क्षेत्र में की नाकेबंदी:इस बीच छात्रा के शोर मचाने पर कुछ दूर पर मौजूद ग्रामीण आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी छात्रा को कार में लेकर फरार हो गया. छात्रा ने घटना की जानकारी ग्रामीणों सहित स्कूल के शिक्षकों को भी दी. इसके बाद परिजन और शिक्षक सिटी कोतवाली पहुंचे, मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. इधर, पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है. लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बिलासपुर: नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा
धान खरीदी के बीच किसानों पर कहर, बेमेतरा में बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, अब कैसे जारी रहेगा धान तिहार ?
कबीरधाम जिले में नक्सली फिर सक्रिय, पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए फेंके पर्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details