जशपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल धान खरीदी का मामला सुर्खियों में रहा है. धान खरीदी में समस्या की वजह किसानों को आंदोलन तक का रास्ता अपनाना पड़ा और किसानों का संघर्ष अब तक जारी है. इसी बीच ग्राम पंचायत धौरासांड़ के केंदूटोली में रहने वाले एक शहीद के पिता धान मंडी और अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
बस्तर में नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF जवान के पिता अंतिम तारीख तक धान नहीं बेच पाए. शासन-प्रशासन की उदासीनता ऐसी कि उनका धान ब्रिकी प्रमाण पत्र ही नहीं बन पाया. अंतत: वे थक हार कर घर बैठ गए हैं.
केन्दूटोली के रहने वाले रोथो राम यादव के पास साढ़े तीन एकड़ खेत है. वे धान की उपज साल 2016 से मंडी में बेचते आ रहे हैं. उनका नाम तपकरा मंडी के भगोरा उपार्जन केन्द्र में दर्ज किया गया है. खरीफ सीजन 2019-20 के लिए भी इसी उपार्जन केन्द्र में उनका नाम दर्ज किया गया था, लेकिन गिरदावरी के दौरान उनका रकबा शून्य कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने समस्या के समाधान के लिए स्थानीय राजस्व कर्मचारियों लेकर SDM तक से संपर्क किया, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. धान खरीदी की अंतिम तारीख 20 फरवरी गुजर गई, लेकिन धान नहीं लिया गया.